बेनीपट्टी (मधुबनी)। सहायक निबंधक सहयोग समितियां (व्यापार मंडल) के अध्यक्ष व कार्यकारिणी प्रबंध समिति के निर्वाचन को लेकर बुद्धवार को उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के अनुपस्थिति में बीसीओ के समक्ष पेश किया गया। व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा सहित दो लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। नवकरही के पैक्स अध्यक्ष प्रवीण झा ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। कार्यकारिणी प्रबंध समिति में ललन झा ,राजीव झा व सुनील कुमार ने नामांकन किया। वहीं किसान की ओर से प्रबंध समिति के उम्मीदवार के तौर पर शशिभूषण सिंह, अमेरिका देवी, मंगल यादव, मोदनारायण झा, ढक्कन पासवान व सहदेव सहनी ने नामांकन किया। प्रबंध समिति में दो महिला की आरक्षित सीट रिक्त रह गयी है।तय समय तक शेष प्रबंध समिति के पद पर नामांकन नहीं किया जा सका। गौरतलब है कि प्रखंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए आगामी 13 नवम्बर को मतदान एवं इसी दिन मतगणना की प्रक्रिया होगी। आरओ डा. अभय कुमार ने बताया कि दो नवबंर को स्कु्रटनी एवं तीन नवंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।उधर हरलाखी प्रखंड में पंद्रह प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।अध्यक्ष पद के लिए हरिणे के श्रवण झा एवं जिरौल गांव के बलराम यादव ने पर्चा दाखिल किया है।वहीं 12 सदस्य पद के लिए कुल 13 लोगों ने प्रबंध समिति के सदस्य का पर्चा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मार्कण्डेय राय के समक्ष दाखिल किया है।