बेनीपट्टी (मधुबनी)। बोरहर के बैंक की राशि लूट की योजना को कामयाब बनाने से पूर्व ही पुलिस के हत्थें चढे़ तीनों अपराधियों ने पुलिस के पूछताछ में कई अहम खुलासे किये है। गत 12 अक्टूबर को हुए स्टेट बोरिंग के पास लूटकांड में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। पुलिस फिलहाल इन अपराधियों के असल सरगना के तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस के गिरफ्त में धराये सीतामढ़ी के बेलसंड थाना के कंसार गांव के कमलेश कुमार मधुबनी, सीतामढ़ी सहित कई अन्य जिलों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। कमलेश कुमार को सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना वांटेड घोषित कर चुकी थी। वहीं दो अन्य अपराधी ब्रजेश कुमार ठाकुर एवं चंदन कुमार हाल ही में आपराधिक गिरोह में अपनी सक्रियता दिखाई है। मंगलवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में हुई प्रेस वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि सभी अपराधी बोरहर के एसबीआई के विस्तारित शाखा की तीन लाख पंद्रह हजार की राशि लूटने की योजना बनाई थी।लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी स्टेट बोरिंग के सुनसान इलाके में घात लगाये हुए थे।एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड का सरगना दूर से ही अपराधियों को इशारा करता, तब अपराधी राशि को लूट कर सीतामढ़ी भागने के फिराक में थे।एसडीपीओ ने बताया कि गैस एजेंसी के संचालक उदय यादव से लूट मामले को इन्ही अपराधियों ने अंजाम दिया था। वहीं सूत्रों की माने तो कमलेश कुमार कई लूट, डकैती व हत्या के घटना को अंजाम दे चुका है। बोरहर बैंक की राशि लूट करने के लिए अपराधी कमलेश रविवार को ही हथियारों के साथ बेनीपट्टी आ चुका था।सभी अपराधी सरगना के इशारे पर आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक मे ंथे। वहीं सूत्रों की माने तो इन अपराधियों का सरगना कोई बड़ी लूट के घटना को अंजाम देने के फिराक में भी था। एसडीपीओ ने बताया कि सभी अपराधियों से कड़ी पूछताछ कर ली गयी है।अपराधियों के सरगना की तलाश पुलिस कर रही है।जल्द ही अन्य अपराधियों को भी पुलिस दबोच लेगी।गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने स्टेट बोरिंग के समीप हथियारों से लैस तीन अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से धर-दबोचा।पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ कर कई घटनाओं का उद्भेदन करने के दावे कर रही है।एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों को दबोचने में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने की विभाग से अनुसंशा की गयी है। प्रेस वार्ता के मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्रा, एसएसओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, एसआई रविन्द्र प्रसाद, एएसआई नंदलाल यादव सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post