बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पंचायतों को स्वच्छ कराने की कवायद शुरु कर दी गयी है।अधिकारियों का जत्था विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लोगों से शौचालय निर्माण कराने की अपील कर रही है। मंगलवार की शाम अधिकारियों की टीम एसडीएम मुकेश रंजन के नेतृत्व में मुरैठ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बिजलपुरा में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि समाज तब तक स्वस्थ्य व सुंदर नहीं हो सकता, जब तक हमलोग सामुहिक रुप से गंदगियों का त्याग नहीं करेंगे।केन्द्र व बिहार सरकार स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत है, इसमें आम लोगों का सहयोग अहम है। आप लोग सामुहिक रुप से वार्ड स्तर पर शौचालय का निर्माण करायें, प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा।बीडीओ डा. अभय कुमार ने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद सुगमता के साथ लाभुक के खाते में राशि दी जा रही है।डा. कुमार ने सभी लोगों से समाज को स्वस्थ्य बनाने के मुहिम में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस मुहिम में अनुमंडल के साथ प्रखंड प्रशासन कंधा से कंधा मिलाकर आम लोगों के साथ खड़ा रहेगी। आप लोग स्वयं शौचालय का निर्माण करायें, भुगतान हर लाभुक को दी जायेगी।उन्होंनें कहा कि खुल में शौच के त्याग से कई प्रकार की बीमारी फैलती है।जो अन्य लोगों के साथ हमें भी प्रभावित करती है।इसलिए सभी लोग शौचालय का निर्माण करायें ओर शौचालय का उपयोग करें।वहीं बीडीओ ने कहा कि गंदगी समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है।इसके कारण लोग हमेशा बीमार रहते है।कमाई का एक बड़ा हिस्सा दवाई में ही व्यय होता है।शौचालय निर्माण से कई प्रकार के बीमारी को रोका जा सकता है। उपरांत अधिकारियों ने कई वार्ड का दौरा कर लोगों से शौचालय निर्माण कराने की अपील की। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आनन्द प्रकाश, मुखिया ममता देवी, निभास कुमार, आरके निराला, रेश्मा देवी, सतिया देवी सहित कई अन्य पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post