बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम मुकेश रंजन ने बेनीपट्टी व हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को विशेष सार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बेनीपट्टी के बीडीओ डा. अभय कुमार व हरलाखी के बीडीओ मार्कण्डेय राय उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधि करते हुए एसडीएम श्री रंजन ने कहा कि जब तक मतदाता सूची पूर्णरुप से शुद्ध नहीं होगी, तब तक निष्पक्ष एवं विश्वसनीय मतदान नहीं कराया जा सकता है। उनकी गुणवत्ता में सुधार कर मतदाता सूची को स्वस्थ्य एवं मानकीकरण बनाने के साथ ही मतदान केन्द्रों को ओर भाग सीमाओं के सुधार के उद्ेश्यों को पूर्ण करना एवं साथ ही योग्य सभी मतदाताओं का पंजीकरण करना होगा।प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम ने सभी बीएलओ को योग्य मतदाताओं के पंजीकरण पर जोर देने, मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करने, सभी भाषाओं में निर्वाचन के विवरण में त्रुटियों को सुधार करने, विदेश में रहने वालें विदेशी निर्वाचक की पहचान करने, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त प्रपत्रों को घर-घर जाकर सत्यापन करने, 18 वर्ष को पूर्ण करने वालें युवाओं को चिन्ह्ति करने का निर्देश दिया। एसडीएम श्री रंजन ने बताया कि ये संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 15 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाया जायेगा। मौके पर ललित कुमार ठाकुर, अमित कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित थे।