बेनीपट्टी (मधुबनी)। 14 नवंबर के अवसर पर प्रखंड के सभी स्कूलों में बाल मेला आयोजित की गयी। बेनीपट्टी के एसएस ज्ञान भारती, नॉलेज किंडरगार्टेन पब्लिक स्कूल, मिथिलाचंल प्राईड पब्लिक स्कूल , जिरौल के गीताजंलि रेसिडेंसीयल स्कूल में बाल मेला के अवसर पर भव्य रुप से कार्यक्रम किया गया। बेनीपट्टी के एसएस ज्ञान भारती स्कूल की ओर से बाल मेला के सुबह आकर्षक झांकी निकाली गयी। झांकी में दहेज प्रथा के खिलाफ एवं स्वच्छता अभियान पर जोर देने के लिए थीम तैयार की गयी थी। इस थीम से लोगों को समझाने के लिए स्कूली बच्चें मोदी व नीतीश कुमार के रुप में घूम-घूमकर लोगों को दहेज प्रथा एवं स्वच्छता के संबंध में अपील कर रहे थे।इससे पूर्व स्कूल में त्रिदिवसीय बाल मेला की शुरुआत रविवार से की गयी थी। जहां स्कूली बच्चों के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सफल प्रतिभागियों को एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने पुरस्कार दिया। बाल मेला के दौरान स्कूली बच्चें विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये हुए थे। मंगलवार की सुबह एसएस ज्ञान भारती स्कूल में बाल मेला के अवसर पर एसडीएम व एसडीपीओ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर विद्यालय निदेशकर अमरेश मिश्रा, प्राचार्य रीता झा, प्रबंधक डा. हरिभूषण झा, शिक्षक घनश्याम झा, रविन्द्र राय, सौहेल अहमद, रौशनी झा, नीरज झा, डीसी झा, अंजू मिश्रा, राजनारायण झा, ज्योति कुमारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर नॉलेज डेवलपमेंट किंडर गार्डेन स्कूल मेंं एसडीएम मुकेश रंजन, डा. पीआर सुल्तानियां व निदेशक दिलीप झा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जहां स्कूली बच्चों के बीच सूई-धागा, क्रिकेट, गीत, जेनरल नॉलेज सहित कई अन्य विषयों पर प्रतियोगिता कराया गया। मौके पर सुगंधा झा, चन्द्र झा, कमलेश झा, संजय झा, अभिषेक मिश्रा, निक्की कुमारी, नेहा कुमारी, ज्योति मिश्रा, रिंकू झा, कंचन ठाकुर, गुड़िया मिश्रा, त्रिलोक झा, रुपा मिश्रा सहित कई शिक्षक मौजूद थे।प्रखंड के बाईपास रोड स्थित मिथिलाचंल प्राईड स्कूल के परिसर में मंगलवार को सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह, स्कूल के निदेशक कामिनी मिश्रा, विनोद झा सहित कई गणमान्य लोगों ने बाल मेला के कार्यक्रम का विधिवत् शुरुआत की।इससे पूर्व उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया। मौके पर रामलला ठाकुर, सोनी कुमारी, खुशबू मिश्रा, कैलाश यादव, कृष्णा कुमार, स्वेता कुमारी, अपर्णा भारद्वाज, निशा कुमारी सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी।उधर जिरौल के गीताजंलि रेसिडेंसीयल स्कूल परिसर में बाल मेला का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूली बच्चों ने दहेज प्रथा के खिलाफ नाटक मंचन किया। मौके पर तेजनारायण ठाकुर, आरके निराला, रश्मि कुमारी, अवधेश कुमार, चंदन कुमार, सुचिता कुमारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post