बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना क्षेत्र के झौंझी गांव के नारायण जी ठाकुर ने थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बाईक छिनतई करने का मामला दर्ज कराया है।पीड़ित ने बताया कि कपसिया नहर से अपने गांव झौंझी आ रहे थे।नहर के समीप दो पल्सर बाईक सवार अपराधियों ने बाईक से धक्का मारकर पैशन प्रो. बाईक ले उड़ा। इस संबंध में अरेर के एसएचओ किशोर कुणाल झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही बाईक बरामद कर ली जायेगी।