बेनीपट्टी (मधुबनी)। अपराध की योजना को अंजाम देने से पूर्व ही बेनीपट्टी पुलिस ने तीन हथियारों से लैस अपराधियों को धर-दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे खिरहर थाना के चंदन कुमार, सीतामढ़ी जिले के हरिपुर के ब्रजेश कुमार एवं सीतामढ़ी जिले के डुमरा गांव के कमल कुमार को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गये सभी अपराधियों से किसी गुप्त स्थल पर पूछताछ कर रही है। तीनों अपराधी किसी खास लूट की योजना को अंजाम देने के लिए बेहटा के स्टेट बोरिंग के समीप घात लगाकर बैठे हुए थे।जिसकी भनक बेनीपट्टी के एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर हरेराम साह को लग गयी ।पुलिस ने आनन-फानन में एएसआई नमन लाल यादव, सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा व पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा के साथ अपराधियों की घेराबंदी कर काररवाई की। पुलिस की काररवाई का नेतृत्व एसडीपीओ पुष्कर कुमार स्वयं कर रहे थे। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस का भरपुर सहयोग किया।एक अपराधी को दबोचने के बाद दो अपराधी बोरिंग के पूर्व धान की खेत मे जा छूपे।जहां से ग्रामीणों ने सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा के साथ दिलेरी पूर्वक काररवाई कर दो अन्य अपराधियों को भी दबोच लिया। पुलिस ने तीनों अपराधियों के पास से एक बाईक, एक लोडेड देसी कट्टा, मैगजीन , मेड इन यूएसए एक पिस्टल व शराब की बोतल बरामद की।वहीं अपराधियों के पास एक बैग भी बरामद हुआ, जिसमें अपराधियों ने कपड़े रखे हुए थे।उधर पुलिस की काररवाई की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग जुट गये।अपराधियों के प्रति लोगों में गुस्सा देखा गया। बता दें कि गत 12 अक्टूबर को त्यौंथ के गैस एजेंसी संचालक उदय कुमार यादव से इसी जगह पर अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख दस हजार की राशि लूट की थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post