बेनीपट्टी (मधुबनी)। सोमवार को सीमावर्ती इलाको में एक बार फिर भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद हुई है।अनुमंडल के खिरहर थाना पुलिस ने जहां सोनई गांव में छापेमारी कर 24 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की है।वहीं पुलिस के काररवाई के दौरान अंधेरे का लाभ उठाते हुए गृहस्वामी फरार हो गया। खिरहर के एसएचओ शैलेष कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनई गांव के लक्ष्मण दास के घर छापेमारी कर शराब बरामद की है।एसएचओ श्री झा ने बताया कि गृहस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।वहीं दूसरी ओर एसएसबी के 48वीं वाहिनी पिपरौन कैंप के जवानों ने 540 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया है।तस्कर की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव के राम बचन सादा के रुप मे की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ तस्कर नेपाल से शराब का खेप बॉर्डर के पीलर संख्या-284 के रास्ते भारतीय क्षेत्र में ला रहे थे।इस दौरान एसएसबी के जवान गश्ती कर रहे थे।जिनकी नजर तस्करों पर पड़ी। एसएसबी को देखते ही कई तस्कर नेपाल की ओर भाग गये।इस दौरान एक तस्कर को एसएसबी के जवानों ने धर-दबोचा। कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जब्त शराब व तस्कर को हरलाखी थाना को सौंप दिया गया है।उधर हरलाखी के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि एसएसबी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।