बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय के एसडीएम के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने अनुमंडल कार्यालय कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर कार्यों में पारदर्शिता के साथ तेजी लाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने सभी कर्मियों को प्रधान सहायक के माध्यम से ही संचिका प्रस्तुत कराने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि इस नियम का पालन नहीं करने पर काररवाई की जायेगी। वहीं एसडीएम ने कोर्ट केस, मानवाधिकार, लोक शिकायत निवारण, सांसद एवं विधान मंडल से जुड़ी मामलों पर गंभीरता से प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने, सभी पत्रों को सही ढंग से अवलोकन के बाद जबाव देने, समय पर कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी कर्मियों को आम जनता के साथ सही ढंग से बर्ताव करने की सख्त हिदायत दी। एसडीएम ने कहा कि आम लोग पीड़ित होने पर ही सरकारी कार्यालय आते है। जिनके साथ सही ढंग से बर्ताव करना चाहिए।वहीं अगले कर्मियों की बैठक से पूर्व सभी लंबित कार्यो का निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी राजेन्द्र राम, मो. खलील, मो.अशरफ जलील, विमल कांत झा, जग्गनाथ ठाकुर, देव चन्द्र, कमलाकांत चौधरी, ललित कुमार ठाकुर सहित कई कर्मी उपस्थित थे।