बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीएम ने बीडीओ को अपने स्तर से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जागरुकता व प्रभात फेरी कराने का निर्देश दिया। वहीं प्रभारी बीईओ व पीएचसी प्रभारी को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम होने वाले जगहों पर प्रभात फेरी कराने का निर्देश दिया।वहीं निर्धारित जगहों पर ही फिलहाल फोकस कर सर्वे कराने का निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि इससे कार्यक्रम हर स्तर पर प्रभावशाली होगा।वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत उन बच्चों के बारें में पता कर टीकाकरण कराया जायेगा, जो बच्चा विभिन्न प्रकार के टीका से बंचित हुआ होगा।ऐसे जगहों पर पहले जागरुकता कार्यक्रम एवं मिशन के संबंध में लोगों को पूर्ण जानकारी मुहैया कराई जायेगी।इससे पहले एसडीएम ने कार्यक्रम में शामिल सभी कर्मियों को निष्पक्षता से मिशन को पुरा करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम बच्चों से संबंधित है। लापरवाही करने पर कड़ी काररवाई की जायेगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, जीविका के प्रतिनिधि सुभाष चंद्र बोस, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, डा. पीएन झा, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।