बेनीपट्टी (मधुबनी)।राजकीय मध्य विद्यालय सरिसब के परिसर में मतदाता सूची के सुधार के लिए शिक्षकों की बैठक आहूत की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए संकुल समनव्यक रविन्द्र झा ने कहा कि वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार अब हर शनिवार को मतदाताओं को जागरुक करने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन कर लोगों से मतदान के संबंध में जानकारी देनी है। वहीं जागरुकता कार्यक्रम के मध्य वैसे लोगों को चिन्ह्ति कर मतदाता सूची में नाम जोड़वाना है, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। वहीं समनव्यक श्री झा ने सभी शिक्षकों से आंगनबाड़ी सेविका के सहयोग से महिला मतदाताओं की संख्या को इजाफा करने की बात कही।श्री झा ने कहा कि कई बूथों पर पुरुष मतदाताओं की संख्या के अनुपात में महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम है। जिस अंतर को कम करना बहुत ही आवश्यक है। श्री झा ने कहा कि महिलाओं में खासकर लड़कियों का नाम कई कारणों से नहीं जोड़ा जा रहा है। उस कारणों से अलग होकर वैसे लोगों को जागरुक कर नाम मतदाता सूची में शामिल कराना है।वहीं बैठक में 31 अक्टूबर को हर स्कूल में छात्र व अभिभावकों की बैठक कर बच्चों के शैक्षणिक स्तर व प्रगति के संबंध में जानकारी देनी है।बैठक से पूर्व मूल्याकंन पंजी तैयार कर लेना आवश्यक है। बैठक में पोशाक योजना, छात्रवृति सहित अन्य मांग का प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर सीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में मुकुल कुमार मिश्रा, ललित कुमार झा, शिवचंद्र यादव, प्रवीण झा, रंभा कुमारी, सीमा झा, साधना कुमारी, सबिता देवी, संजू देवी, पूनम कुमारी, मीना पासवान, अब्दुल गफ्फार सहित कई सेविका व शिक्षक उपस्थित थे।