बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी के स्टेट बैंक के कांउटर पर आधार कार्ड की लिंग करा रहे उपभोक्ता के झोले को ब्लेड से काटकर तेईस हजार रुपये लेकर भाग रहे उचक्के को दबोच लिया गया है।उचक्का से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में बेनीपट्टी के काशीनाथ झा ने बेनीपट्टी थाना में उक्त आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वादी ने बताया कि बुद्धवार को वे पीएनबी के खाते से 23 हजार की निकासी कर करीब तीन बजे स्टेट बैंक में आकर आधार कार्ड की लिकिंग करा रहे थे। इतने में एक नाबालिग भीड़ में घुसकर उनके हाथ में रखा झोले को ब्लेड से काटकर रुपये लेकर भागने लगा। हल्ला करने पर अन्य लोगों के द्वारा उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। उधर पुलिस के गिरफ्त मे धराया आरोपी पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। अपना नाम एवं पता भी सही ढंग से नहीं बता रहा है।इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि उक्त नाबालिग लड़का सीतामढ़ी जिला का रहने वाला है। जो बैंक के आसपास झोला काटकर रुपये गायब करने का काम कर रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को रिमांड होम भेज दिया गया है।