बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने बुद्धवार की देर शाम व गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर करीब 25 लाख की लागत से निर्माण होने वाला सामुदायिक भवन एवं चहारदिवारी का शिलान्यास किया। जरैल में भगवती मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए जहां सामुदायिक भवन की आधारशीला रखी गयी, वहीं गुरुवार को परजुआर के हनुमान मंदिर परिसर की घेराबंदी का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत जरैल में 14 लाख 91 हजार की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा।वहीं परजुआर में करीब दस लाख की लागत से चहारदिवारी का निर्माण कराया जायेगा। विधायक ने योजना का विधिवत् शिलान्यास कर पत्रकारों से वार्त्ता करते हुए कहा कि चुनाव पूर्व बेनीपट्टी की जनता से जो भी वादे किये गये थे। सभी वादे को समय पर पुरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेनीपट्टी में अभी भी कई गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य रह गया है। पुल-पुलियों का निर्माण होना है। विकास के जो भी मापदंड है, उसे हर हाल में पुरा किया जायेगा। विधायक ने कहा कि विकास एवं जनहित कार्य उन्होंने अपने पिता से विरासत के रुप में प्राप्त की है। विकास के लिए जो भी मेहनत करना होगा, उनके स्तर से कही भी चूक नहीं की जायेगी। श्रीमति झा ने कहा कि उनके कार्यकाल में एक भी गांव मुख्य सड़क से बंचित नहीं रहेगा। जब तक गांव के लोगों को ग्रामीण पथ नहीं मिलेगा, वो लोग विकास की ओर अग्रसर नहीं हो पायेंगे। सड़क व सामुदायिक भवन के निर्माण से सीधे जनता को लाभ प्राप्त होता है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुभाष झा नन्कू, मिहीर झा, पूर्व मुखिया भगवानजी झा, दिलीप झा, देवकुमार राय, सुंदरकांत मिश्र, अजय कुमार झा, सुनील झा, लक्ष्मी नारायण झा, मधुपति झा, उग्रदेव झा, रमण जी झा, विजय चौधरी, मिंटन चंचल, रामलखन पासवान सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।