बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शिवनगर स्थित स्टेट हाईवे-52 पथ पर शुक्रवार की दोपहर बाईक व डंफर की आमने-सामने की टक्कर में बाईक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं बाईक सवार केवटी थाना के ननौरा गांव के उमाशंकर साह बुरी तरह से जख्मी हो गये है। वहीं मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम दीपक कुमार (26) बताया जा रहा है। मृतक केवटी थाना के बिरखौली गांव के हरिनारायण यादव का पुत्र है। पुलिस ने डंफर चालक बांका जिले के बभुनिया गांव के कृष्णदेव प्रसाद मंडल को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दो युवक बाईक से बसैठ की ओर से पुपरी की ओर जा रहे थे। विपरित दिशा से गिट्टी लदे डंफर बेनीपट्टी की ओर आ रहा था। शिवनगर चौक के पास तेजी से बाईक डंफर से जा टकराई, जिससे बाईक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।उधर दुर्घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत जख्मी युवक को पीएचसी के लिए भेजकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जख्मी युवक को पीएचसी के चिकित्सक ने गंभीर अवस्था में दरभंगा रेफर कर दिया है।घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने डंफर चालक को हिरासत में लेकर बाईक एवं डंफर को जब्त कर लिया है।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा।