बेनीपट्टी (मधुबनी)। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान दिवस के मद्देनजर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बेनीपट्टी विधानसभा के तेरह बूथों का जायजा लेकर बूथ लेबल ऑफिसरों को निर्वाचन कार्य को गंभीरता से निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बीएलओ को 18 वर्ष आयु के महिला व लड़कियों का नाम हर हाल में मतदाता सूची में जोड़वाने का निर्देश दिया। श्री झा ने सभी बीएलओ को बूथ पर उपस्थित होकर नये मतदाताओं को जागरुक कर हर प्रकार के समस्याओं के निदान करने का निर्देश दिया। एसडीएम शनिवार को बेनीपट्टी के मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय सहित कई विद्यालयों के बूथों का दौरा कर अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया। एसडीएम ने मतदान केन्द्र संख्या-71, 79, 80, 74, 69, 72, 73, 136, 140, 146 व मतदान केन्द्र संख्या-147 का जायजा लिया। इस दौरान बूथ पर पंजी संधारित नहीं पाये जाने पर एसडीएम ने केन्द्र संख्या- 69 के बीएलओ करुणा कुमारी, 73 के प्रवीण कुमार झा, 146 के अनिल कुमार पासवान को कड़ी फटकार लगाई, वहीं केन्द्र संख्या-72 पर देर से पहुंचने पर बीएलओ रंभा कुमारी को काफी फटकार लगा कर कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अनुमंडल कर्मी ललित कुमार ठाकुर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।