बेनीपट्टी (मधुबनी)। कृषि विभाग किसानों के लिए लगातार योजना ला रही है। विभाग किसानों को प्रशिक्षण के साथ कृषि यंत्र सस्ते दामों पर मुहैया कर खेती को आसान करने में जुटी हुई है।सभी किसान इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रशिक्षित होकर खेत के फसल उत्पादन में लाभ उठाये।ये बातें प्रखंड परिसर में रविवार को आयोजित रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन करते हुए प्रखंड प्रमुख सोनी देवी ने कही।सीओ पुरेन्द्र कुमार ने कहा कि पहले की तुलना में अब खेती करना थोड़ा आसान हो गया है।सीओ ने शिविर में उपस्थिति सभी किसानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर खेती करने एवं पांरपरिक खेती के स्वरुप को कायम रखने की अपील की।वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह ने सभी किसान सलाहकारों को किसानों के खेतों में समय देकर यथासंभव मदद करने एवं किसानों की खेती से जुड़़ी समस्याओं का निदान करने को कहा।श्री सिंह ने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट से खेतों की उत्पादन शक्ति में कई गुणा लाभ होता है।उन्होंने सभी किसानों से आगामी गेंहू की खेती वैज्ञानिक पद्धति से करने की अपील करते हुए कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने में फसल की उत्पादन काफी होती है।बीएओ ने इसके लिए किसानों से दोमट मिट्टी वालें खेतों में ही गेंहू की फसल लगाने एवं उन्नत प्रभेद के बीज बोने की अपील की।इससे पूर्व प्रमुख सोनी देवी, आत्मा अध्यक्ष नित्यानंद झा, बीएओ प्राणनाथ सिंह व सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर रबी महोत्सव की विधिवत् शुरुआत की।प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजय कुमार झा ने किसानों को जीरो-टिलेज से खेती करने के फायदें बतायें। मौके पर रामसुदंर महतो, हरिशचन्द्र सिंह, संजीव कुमार, निर्भय सिंह, जितेन्द्र मिश्र, शैलेन्द्र झा, जयशंकर ठाकुर , प्रगतिशील किसान कमल कुमार झा सहित कई किसान सलाहकार उपस्थित थे।