बेनीपट्टी (मधुबनी)। दंत रोगियों के लिए खुशखबरी। बेनीपट्टी में अब अत्याधुनिक मशीन से दंत रोगों की जांच कर इलाज किया जायेगा। रविवार को कटैया रोड स्थित फैमिली हेल्थ केयर सेंटर में अत्याधुनिक मशीन का उद्घाटन बेनीपट्टी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार व एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने संयुक्त रुप से किया। एसडीपीओ ने बताया कि बेनीपट्टी अनुमंडल में दांत के रोगों का अब मशीन से ही इलाज होगा, इससे लोगों को काफी लाभ होगा। अधिकतर लोग दांत के रोगों से परेशान होकर दूसरे प्रांत अथवा बड़े अस्पताल जाकर इलाज कराते है।मशीन एवं चिकित्सक की सुविधा होने पर लोगों को अब इलाज कराना सुगम होगी।वहीं एसएचओ श्री साह ने चिकित्सक को बधाई का पात्र बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की बेहतर सुविधा प्रदान करना बड़ी बात है। हेल्थ सेंटर के चिकित्सक डा. आरके ठाकुर ने बताया कि अत्याधुनिक मशीन से अब दांत के हर रोगों का इलाज आसानी से होगा।दांत में पीलापन आना एवं किसी प्रकार के दाग को आसानी से हटाया जा सकेगा। वहीं डा. ठाकुर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मशीन से मरीज की समस्या की जांच कर बेहतर इलाज किया जायेगा।बता दें कि फैमिली हेल्थ सेंटर में मशीन की सुविधा होने से अनुमंडल सहित नेपाल के दंत रोगों को इलाज कराने में काफी सहुलियतें होंगी। मौके पर हेल्थ सेंटर के डा. एसके ठाकुर, मुखिया अजित पासवान, हीरालाल यादव, निखिलेश कुमार झा, गौरी शंकर ठाकुर, जीबछ ठाकुर, धर्मेंद्र मुखिया, संदीप झा, मो. चांद, विभूति झा, लड्डू झा सहित कई लोग उपस्थित थे।