बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के एसडीएम मुकेश रंजन शनिवार को एक नये ही अवतार में दिखे। सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के बीच पहुंच कर एसडीएम ने बच्चों की शैक्षणिक योग्यता की जांच कर बच्चों को अपने ओर से भी कुछ शिक्षा के संबंध में टिप्स दी। बच्चें भी अपने बीच एसडीएम को देख काफी खुश थे।दरअसल, शनिवार को मतदाता पुनरीक्षण की विशेष दिवस के अवसर पर बेनीपट्टी एसडीएम श्री रंजन विधानसभा के विशेष 13 बूथों का जायजा लेने के लिए निकले थे। इसी क्रम में एसडीएम वैसे बूथ पर पहुंचे थे, जहां सरकारी स्कूल भी संचालित है।बूथ निरीक्षण के दौरान बीएलओ को निर्वाचन कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत देने के बाद सीधे बच्चों के पास पहुंच गये। शिक्षा के प्रति विशेष लगाव रखने की चाहत उस समय खुल गयी, जब अपने पास बच्चों को पढ़ाई करते देख, एसडीएम स्वयं को शिक्षक की भूमिका लेने से रोक नहीं पाये।इस दौरान शिक्षकों में जहां बैचेनी देखी गयी, वहीं बच्चें काफी खुश हो रहे थे।एसडीएम ने बच्चों से देश का राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, विदेश मंत्री से लेकर कई अन्य सामान्य ज्ञान की बात पूछ ली। बच्चें भी तुरंत जवाब देते दिखे।