बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी के अरेड़ के बैंक चौक पर शनिवार को अरेड़ डिजिटल हाउस इलेक्ट्रॉनिक सामानों का भव्य शोरुम का उद्घाटन जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा बासू ने किया। प्रदीप झा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का शोरुम खुलने से उपभोक्ताओं का काफी आसानी होगी। उपभोक्ता बड़े शहर से सामान लाने की परेशानी से बचेंगे।शनिवार की सुबह विधि-विधान के तहत पूजा-पाठ कर शोरुम का उद्घाटन किया गया।वहीं शोरुम के संचालक ने बताया कि शोरुम में एलजी, सैमसंग, सोनी सहित कई अन्य ब्रांड के एलईडी, रंगीन टीवी, फ्रीज, एसी, म्यूजिक सिस्टम उपलब्ध होगा। जो हर रेंज में उपलब्ध होने के कारण ग्राहकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।वहीं संचालक ने बताया कि उपभोक्ताओं को कई प्रकार की अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जायेगी। मौके पर धीरेन्द्र ठाकुर, हरिनाथ झा, गुड्डू झा, रविन्द्र रमण चौधरी, मो. असलम सहित कई अन्य सहयोगी उपस्थित थे।