बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के पीएचईडी कार्यालय में आये दिन अधिकारियों के गैर मौजूदगी के कारण कार्यालय में ताला लटकता रहता है। अघोषित बंद होने के कारण क्षेत्र से विभिन्न समस्याओं को लेकर आ रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि सरकार की ओर से फिलहाल हर घर नल का जल को लेकर विभाग जागरुकता कार्यक्रम कर रही है। ऐसे में विभागीय अधिकारी के गायब होने से योजना के सफलता पर प्रश्नचिन्ह् खड़ा हो रहा है। शुक्रवार को शौचालय निर्माण व अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए कार्यालय पहुंचे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जब कार्यालय के बाहर ताला लटकता देखा तो काफी देर तक अधिकारी का बाहर इंतजार करते रहे, परंतु काफी देर तक अधिकारी के नहीं आने पर कई अधिकारियों को कार्यालय कर्मी के लापरवाही की शिकायत की। एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता विदेश्वर नाथ झा उर्फ विकास ने बताया कि एक तरफ बिहार सरकार हर घर नल का जल एवं शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय में पीएचईडी का कार्यालय अघोषित बंद रहता है।इसका जिम्मेदारी कौन लेगा , वहीं विकास ने कहा कि कार्यालय परिसर में लाखों का पाईप व अन्य लोहे का सामान यत्र-कुत्र फेंका हुआ है। सरकारी सामान की चोरी होने पर विभाग क्या करेगी। गौरतलब है कि बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय स्थित संचालित पीएचईडी का कार्यालय यदा-कदा ही खुलती है। कार्यालय परिसर में लाखों रुपये के सामान लावारिश अवस्था में यूंही फेंके हुए रहते है।जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि विभागीय कर्मी सरकारी सामान के प्रति कितने सजग है। इस संबंध में विभागीय पक्ष जानने के लिए पीएचईडी के प्रखंड समनव्यक सुरेन्द्र मंडल के मोबाईल पर संपर्क किया गया तो घंटी होने के बाद भी मोबाईल नहीं उठा पायें, वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने बताया कि पीएचईडी विभाग में कर्मी की काफी कमी है। जो भी स्टाफ है, सभी फिल्ड में कार्य करने वालें है। कर्मी के कमी पर विभागीय अधिकारी ही कुछ अधिक जानकारी दे सकते है।