बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड साक्षरता विभाग में कथित अनियमितता थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक ओर जहां प्रखंड साक्षरता कार्यालय अघोषित बंद ही रहता है।वहीं विभाग की ओर से मिले राशि की बंदरबांट भी की जा रही है। मंगलवार को प्रखंड के प्रेरक, टोला सेवक व तालिमी मरकज ने अनियमितता के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार कर बीआरसी में तालाबंदी कर दी। हंगामा कर रहे अशोक कुमार यादव, विजय कुमार चौधरी, अनामिका कुमारी, रेखा कुमारी, रीता कुमारी, फुल कुमारी, किरण शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, बबीता कुमारी, संतोष कुमार राय, गायत्री देवी, कुमारी नीलम पासवान, रुबी कुमारी,अन्नू कुमारी, मो. नसरुद्दीन, अनीता देवी सहित कई प्रेरकों ने बताया कि बापू आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। जहां सभी प्रशिक्षणार्थियों के उपर चाय-नाश्ता व फोल्डर पर निर्धारित सौ रुपये व्यय करना था। परंतु प्रशिक्षण के समय केआरपी शिवकुमार यादव ने न तो राशि व्यय की, न ही किसी प्रकार की कोई सुविधा दी। वहीं कुछ प्रेरकों ने केआरपी पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। सूत्रों की माने तो कार्यक्रम के प्रशिक्षण के लिए विभाग की ओर से हजारों रुपये प्राप्त हुए थे। परंतु उक्त राशि का डकारने के लिए किसी भी प्रशिक्षणार्थियों पर खर्च नहीं किये गये। उधर प्रखंड साक्षरता समनव्यक आरके निराला ने बताया कि केआरपी शिवकुमार यादव का हाथ पैसा खर्च करने में तंग है। जिसके कारण हंगामा हुआ है। हर तरह के लोग होते है।माहौल को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।इधर बीआरसी में हंगामा बढ़ते देख बीआरसी पहुंचे प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शांत कराते हुए नाश्ता कराकर प्रशिक्षण की खानापूर्ति करा दी है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post