BNN News

बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल के थानों में लंबित कांडों में लगातार वृद्धि होने पर पुलिस की परेशानी बढ़ रही है। बेनीपट्टी में डीएसपी व पुलिस इंस्पेक्टर के स्तर से थानावार  कांडो की समीक्षा व पर्यवेक्षण में गति आ गयी है।वही एसपी ने भी लंबित कांडों की संख्या पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मंगलवार को पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने अरेड़ थाना पर एसआई व एएसआई के साथ लंबित कांडों की समीक्षा कर निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। पुलिस निरीक्षक ने सभी लंबित कांडो की अद्यतन समीक्षा कर कांडों के निष्पादन पर असंतोष प्रकट करते हुए तेजी लाने का निर्देश संबंधित कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को दिया। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि कई कांडों की डायरी पूर्ण नहीं होने के कारण लंबित था। सभी आईओ को केस के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस निरीक्षक श्री मिश्रा ने अरेड़ के एसएचओ को आगामी दीपावली व लोक आस्था का महान पर्व छठ को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश देते हुए सभी छठ घाटों का समय पर निरीक्षण कर लेने एवं तालाब के गहराई भागों को बांस-बैरकेडिंग कराने का निर्देश दिया। उपरांत पुलिस निरीक्षण ने कई कांडों का पर्यवेक्षण कर अनुसंधानकर्ता को केस की जांच के कई पहलूओं के संबंध में जानकारी दी। मौके पर अरेड़ एसएचओ किशोर कुणाल झा, राजेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post