बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी के सरिसब गांव में रविवार की दोपहर गांव के दबंगो ने लाठी के बल पर घर से नाबालिग का अपहरण कर गांव के ही महादेव मंदिर पर जबरन विवाह करा दिया है। उक्त मामले का खुलासा नाबालिग की मां ने किया है। नाबालिग का जबरन विवाह कराने से नाराज लड़की की मां ने उक्त घटना की जानकारी एसएचओ को दी। बाल विवाह की जानकारी होते ही एक्शन में आयी बेनीपट्टी पुलिस ने तत्काल आरोपी के घर में छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही सभी नामजद आरोपी भूमिगत हो गये है। पुलिस आरोपी के घर से नाबालिग को बरामद कर मेडिकल जांच के लिए ले गई है।उधर नाबालिग की मां ने गांव के ही बूचन कामत, रामबाबू कामत सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। नाबालिग की मां ने बताया कि गांव के ही एक दबंग ने अपनी पत्नी एवं पुत्र के सहयोग से नाबालिग पुत्री का अपहरण कर दिनदहाड़े गांव के मंदिर पर विवाह कराकर अपने साथ जबरन लेकर घर के एक कमरें में कैद कर दिया। ग्रामीणों की माने तो उक्त लड़का भी नाबालिग है। वहीं सूत्रों की माने तो नाबालिग की जबरन शादी के मामले में गांव के कुछ अन्य लोगों ने भी अपनी भूमिका पुरजोर ढंग से निभायी है। परंतु अन्य लोगों का नाम वादिनी अपने जुबां पर नहीं ला रही है। घटना को लेकर गांव में दोनों के बीच पूर्व से प्रेम-प्रसंग की भी बात कही जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि फिलहाल तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस की जांच में जो भी लोगों का नाम आयेगा, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।