बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी डाकबंग्ला चौक के समीप रंगोली ड्रेसेज शोरुम में हुई चोरी की जांच एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार की देर शाम की।एफएसएल की टीम ने शोरुम के अंदर दाखिल होकर कई पहलुओं की जांच कर निजी क्लीनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज को घंटो खंगाला। विश्वसत सूत्रों की माने तो सीसीटीवी फुटेज में चोरी की सुबह करीब पांच बजे के आसपास शोरुम के आसपास कई संदिग्ध लोगों की आवाजाही एवं एक सफेद रंग की सूमो के आड़ में संदिग्ध के रहने की गतिविधि कैद हुई है। टीम के सदस्यों ने काफी देर तक उक्त फुटेज को देख कर मामले की जांच की। सूत्रों की माने तो एफएसएल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए अपने साथ पटना ले गयी है। माना जा रहा है कि रंगोली के शोरुम में हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर सुबह में चोर सूमो से पश्चिम की ओर भाग गये। गौरतलब है कि गत 23 अक्टूबर की सुबह मुख्यालय के डाकबंग्ला चौराहे के समीप रंगोली ड्रेसेज शोरुम में अज्ञात चोरों ने शोरुम का शटर उठाकर शोरुम के गल्ले में रखे करीब तीन लाख दस हजार, जेवरात एवं करीब साढे़ चार लाख का कपड़ा की चोरी कर सकते में ला दिया। शोरुम से कीमती साड़ी होने की भी बात सामने आ रही है।शोरुम के मालिक जयप्रकाश सिंघानियां ने इस संबंध में बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।उधर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है।हर स्तर से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद हर हाल में मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा। जांच के दौरान बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर हरेराम साह उपस्थित थे।