बेनीपट्टी(मधुबनी)। दीपावली में लोग अपने घरों के कचरों एवं गंदगियों को त्याग कर भगवान के पधारने का इंतजार करते है। उसी प्रकार समाज में फैले कचरों को भी साफ करना हमारा दायित्व है। समाज के साथ घर स्वच्छ होगा, तब भगवान आयेंगे। इसके लिए सभी लोगों को सामुहिक रुप से गंदगियों का बहिष्कार कर शौचालय निर्माण पर जोर देना चाहिए। ये बातें अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बरहा गांव में आयोजित काली पूजा के कार्यक्रम में कही। श्री रंजन ने कहा कि हर सदी में स्वच्छता पर जोर दिया गया है। सरकार आपको मदद कर रही है। वहीं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने लोगों को कहा कि मां दुर्गा राक्षसों का नाश करने के लिए काली के रुप में अवतरित हुई थी।उसी प्रकार पुलिस आज के राक्षसों को कानून के दायरें में लाने के लिए कार्य कर रही है।एसडीपीओ ने सभी ग्रामीणों को सुरक्षा देने एवं पुलिस की ओर से हरसंभव सहयोग देने की बात कहीं।वहीं बीडीओ डा. अभय कुमार व सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह संयुक्त रुप से लोगों से स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारने एवं पंचायत के हर वार्ड को ओडीएफ घोषित कराने में सहयोग देने की अपील कर आयोजन समिति को बधाई का पात्र बताया।कार्यक्रम का संचालन एमएसयू के रंधीर झा ने की।वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बाढ़ की विभिषिका में सराहनीय कार्य के लिए अधिकारियों को बधाई दी।इससे पूर्व एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ व सीओ ने संयुक्त रुप से काली पूजा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।उपरांत आयोजन समिति की ओर से उपस्थित अधिकारियों को पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया । मौके पर युवा समाजसेवी अभिषेक झा चंदन ने अधिकारियों को गांव की समस्या एवं अन्य मुलभूत समस्याओं पर ध्यान आकृष्ठ कराया।मौके पर एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता विदेश्वर नाथ झा विकास, विकिस कृष्णा, दिलीप झा, समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता राजू झा, श्रवण झा, रंजन झा, शंकर झा, सतीश झा, मटकुन चौधरी, गणपति झा, काशी झा सहित कई ग्रामीण व बुद्धिजीवि उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post