बेनीपट्टी(मधुबनी)। बाढ़ से विस्थापित परिवार की जिंदगी फटेहाल हो गयी है। बाढ़ के तेज बहाव के कारण घर से बेघर हुए विस्थापित को अभी भी सरकारी राहत मिलने का इंतजार है। विस्थापित परिवार के लोगों में एक ओर जहां सरकारी राहत नहीं मिल पाने का गुस्सा देखा जा रहा है, वहीं पीड़ितों को भरपेट भोजन नहीं मिलने का भी मलाल है। डीकेबीएम पथ पर बसैठ पंचायत व मेघवन पंचायत के जहां करीब पचास से अधिक परिवारों तक सरकारी राहत नहीं पहुंच पायी है, वहीं बसैठ पंचायत के ही चानपुरा स्थित रिंग बांध पर सैंकड़ों विस्थापितों को अभी तक दो दिन चूरा व मीठा मिल पाया है। ऐसे में सरकारी राहत सभी पीड़ितों के मिलने के किये जा रहे दावों पर सवाल उठ रहा है। गौरतलब है कि गत 14 अगस्त से ही प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के अधिकांश लोग विस्थापित की जिंदगी जी रहे है। रिंग बांध पर लगातार जमे हुए महादलित परिवार के लोगों को न तो पॉलीथीन मिली है ओर नही सरकारी भोजन। पीड़ितों ने बताया कि सिर्फ दो दिन चूरा व मीठा का वितरण किया गया। कड़े धूप से बचने के लिए पॉलीथीन तक नहीं दिया गया है। बाढ़ के समय घर से लाये साड़ी व अन्य चीजों से छप्पड़ बनाकर धूप व बारिश बचा जा रहा है। पीड़ितों ने बताया कि माल-मवेशी के लिए चारा तक नहीं मिल रहा है। जानकारी दें कि बाढ़ आने के बाद प्रशासन की ओर कई जगहों पर राहत कैंप बनाया गया। जहां गाड़ियों से खाना लेकर पीड़ितों के बीच वितरण किया जा रहा था।परंतु पीड़ितों की माने तो गाड़ी मुख्य सड़क से नीचे नहीं आ रही थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post