बेनीपट्टी(मधुबनी)। सभी पंचायत समिति सदस्य प्रखंड के पंचायतों के विकास के लिए आगे आयें। विकास को पटरी पर लाने के लिए सभी पंसस अपने क्षेत्र में संपादित योग्य योजनाओं की सूची दो दिनों के अंदर कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ के समक्ष सौंप दें, ताकि जल्द ही उक्त सूची को जिला भेजकर मंजूरी ली जा सके।उक्त बातें शनिवार को प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता में हो रहे पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक का संचालन करते हुए उप प्रमुख अशोक चौधरी ने कहीं।बैठक में मुख्य रुप से मनरेगा योजना, स्वच्छता एवं पंचम वित्त आयोग की राशि से होने वालें योजनाओं की चर्चा की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से सभी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा दिये गये मनरेगा योजना पर जल्द ही कार्य करने की सहमती दी गयी। बैठक में पंचायत समिति सदस्य आनन्द कुमार झा ने बाजारों में स्ट्रीट लाईट लगवाने की मांग करते हुए कहा कि लाईट लगने से बाजार सुदंर बनेगा। सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय का निर्माण होना चाहिए। बैठक में बसैठ के पंसस संतोष कुमार चौधरी ने मनरेगा योजना के तहत कुल 10 प्रस्ताव की सूची बीडीओ को सौंप कर जल्द से कार्य पूर्ण करने की मांग की।वहीं सीओ से बसैठ के महादलित टोलों में अवस्थित घरों में पानी प्रवेश करने की जानकारी देते हुए पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की। कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ डा. अभय कुमार ने पंसस को संबोधित करते हुए कहा कि पंचम आयोग की राशि से स्वच्छता अभियान, पेयजल, नली-गली योजना एवं जो बीआरजीएफ मद से लंबित योजना जो 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका होगा, वैसे योजनाओं को पूर्ण किया जा सकता है। बैठक में बीपीआरओ अरुण कुमार यादव, डा. सुमन कुमार, बीएओ प्राणनाथ सिंह, पीओ आनंद प्रकाश, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, अनीसूर रहमान खां, सुचीत झा, संतोष चौधरी, आशीष झा, अनिता देवी, बेबी देवी सहित कई समिति सदस्य उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post