बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के चहुंटा गांव में मुखिया पति समर्थक व पूर्व मुखिया समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटा हुई है। मारपीट में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग जख्मी हो गये है।जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।एक पक्ष के तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए मधुबनी रेफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि पंचायत में आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटना हुई है।पुलिस ने मुखिया पति जागेश्वर यादव सहित दूसरे पक्ष के कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।एक पक्ष से मुखिया पति समेत हीरालाल यादव, ललित यादव, नरेश यादव व सुधांशू यादव एवं पूर्व मुखिया की ओर से रामसागर यादव, रामपुकार यादव व रामफुल यादव को तत्काल हिरासत में लिया गया है।वहीं मुखिया की ओर से उमेश यादव, सिघेश्वर यादव व रामचंद्र यादव का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है।वहीं दूसरे पक्ष के सिंताबर यादव, संजीत यादव, रंजीत यादव, उर्मिला देवी व तुलसी देवी का इलाज किया जा रहा है।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी को भेज कर माहौल को शांत करा दिया गया है। इस संबंध में मुखिया समर्थक उमेश यादव ने पंचायत के पूर्व मुखिया प्रीतम यादव, रामसागर यादव समेत नौ लोगों के खिलाफ मारपीट करने एवं लूटपाट करने का आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।वहीं पूर्व मुखिया की ओर से संजीत यादव ने मुखिया पति जागेश्वर यादव सहित अठारह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि मुखिया पति के समर्थक की ओर से मुखिया पति समेत पांच लोग एवं पूर्व मुखिया की ओर से तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post