बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी में जलप्रलय को देख जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक स्वयं लोगों को राहत कार्य एवं रेसक्यू में जुट गये है। सोमवार की देर शाम क्षेत्र का निरीक्षण कर डीएम सहित आलाधिकारी मौके पर अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया।परंतु मंगलवार की सुबह डीएम-एसपी खुद बसैठ पहुंच कर रेसक्यू कार्य का जायजा लेकर स्वयं एनडीआरएफ की मोटरवोट लेकर बसैठ के सुंदरपुर टोले में फंसे करीब एक दर्जन लोगों को बाहर निकाला।वहीं इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को हर बाढग्रस्त क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर फंसे लोगों के बारे में जानकारी लेने का निर्देश दिया।वहीं बसैठ में चलंत मेडिकल कैंप लगा दिया गया है।जहां बाढ़ में फंसे लोगों की सेहत की जांच कर दवा दी जा रही है।बाढ़ग्रस्त पंचायत के लोगों को रेसक्यू करने के लिए 33 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम को क्षेत्र में उतार दिया गया है।उधर सड़क के कटाव एवं पानी तेज होने के कारण लोगों की स्थिति खराब होती जा रही है।जिला पदाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक ने बताया कि बाढ़ में सभी विभाग को सतर्क कर दिया गया है।बाढ़ से बचाव पहली प्राथमिकता होगी, उपरांत लोगों को राहत कैंप में रखा जायेगा। प्रशासन प्रथम चरण में लोगों को घरों से बाहर निकालने में जुटी हुई है।उधर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन, एसडीपीओ निर्मला कुमारी, बीडीओ डा. अभय कुमार, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह अलग-अलग टोली बनाकर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को राहत देने में जुटे हुए है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post