बेनीपट्टी(मधुबनी)। नेपाल के जलअधिग्रहण क्षेत्र से पानी छोड़े जाने से बेनीपट्टी , बिस्फी, मधवापुर सहित दरभंगा के कई इलाकों की स्थिति खराब हो गयी है।मधवापुर के साहरघाट से दो फीट पानी कमी दर्ज की गयी है।लेकिन बेनीपट्टी की स्थिति अभी भी खराब बनी हुई है।मंगलवार की देर रात बसैठ के हाईस्कूल के पीछे महराजी बांध ध्वस्त हो गया तो वहीं मेघवन, नजरा, पाली के उत्तरवारी टोल, शिवनगर में बांध टूट गया है तो वहीं बुद्धवार की सुबह रानीपुर गांव में दर्जनों फीट में बांध टूट गया है।जिससे स्थिति ओर खराब हो गयी है।पानी की तेज धारा में अग्रोपट्टी चौक के समीप स्टेट हाईवे-52 सीतामढ़ी-मधुबनी मुख्य पथ कटाव कर चुका है।सड़क करीब बीस फीट की दूरी में कटाव कर चुका है।पानी की भयावहता इतनी है कि लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है।कई जगहों पर लोगों के फंसे होने की सूचना मिल रही है।करीब आधा दर्जन जगहों पर बांध के ध्वस्त होने से सहमें लोग सोईली पुल से लेकर मकिया के मुख्य पथ पर शरण लिए हुए है।लोगों के पास खाने का सामान तक नहीं है।बच्चों की स्थिति अत्यंत खराब होती जा रही है।गौरतलब है कि बेनीपट्टी के करीब नौ पंचायत बाढ़ की चपेट में आ चुके है।पानी नये क्षेत्र में कटाव कर नये इलाकों में प्रवेश कर रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी अभी भी बढ़ रहा है।एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि स्थिति काफी खराब है, लेकिन प्रशासन हरसंभव मदद कर रही है।लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।राहत कैंप खोले जाने का निर्देश दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post