बेनीपट्टी(मधुबनी)। आयुक्त आरके खंडेलवाल ने बेनीपट्टी व बिस्फी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेकर बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही भोजन सामाग्री को देखा। आयुक्त ने अधिकारियों को स्वच्छता के साथ पीड़ितों को भोजन देने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पीड़ितों भूखे नहीं रहने दिया जाये।वहीं आयुक्त ने मेडिकल कैंप का निरीक्षण कर चिकित्सकों से दवाओं के उपलब्धता के बारें में जानकारी लेकर हो रहे बीमारियों के संबंध में पूछताछ की। चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल सर्दी व बुखार के अधिक मरीज आते है। आयुक्त ने प्रखंड के शाहपुर विद्यालय में संचालित कैंप का जायजा लेकर बाढ़ से पीड़ित लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना। कैंप में भोजन कर रहे बच्चों से खाना के बारें में पूछताछ कर पीड़ितों के लिए पक रहे भोजन को देखा। आयुक्त ने कैंप में भोजन करने वालों की संख्या के बारें में जानकारी लेकर वहां भी मेडिकल कैंप का जायजा लिया। उपरांत आयुक्त ने अग्रोपट्टी के समीप हुए स्टेट हाईवे के कटाव स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से आवागमन को चालू करने का निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही स्टेट हाईवे के कटाव को खत्म करायें।उपरांत आयुक्त बनकट्टा होते हुए बिस्फी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए निकल गये। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने आयुक्त से बेनीपट्टी प्रखंड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। आयुक्त ने ज्ञापन पर कार्रवाई का भरोसा दिया। मौके पर डीआईजी विनोद कुमार, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल, एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ निर्मला कुमारी, बीडीओ डा. अभय कुमार, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह सहित कई अधिकारी व मुखिया उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post