बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाजपा सांसद हुकुमदेव यादव ने मंगलवार को प्रखंड के बनकट्टा पंचायत के दामोदरपुर गांव में सांसद क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।सड़क का निर्माण दामोदरपुर गांव के मुख्य पथ से मोहन मिश्रा के घर तक हुई है।उक्त पथ का निर्माण 14 लाख 97 हजार की राशि से करायी गयी है।मौके पर सांसद श्री यादव ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।केंद्र की सरकार हर राज्यों का विकास करना चाहती है।वहीं श्री यादव ने कहा कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में पथ निर्माण के मायने में खुब विकास का कार्य किया गया है।हर गांव को मुख्य पथ से जोड़ दिया गया है।शेष गांवों को भी मुख्य पथ से जोड़ने का काम कर लिया जायेगा।पथ निर्माण से क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर होती है।उनका लक्ष्य है कि हर गांव मुख्य पथ से जुड़ जायें।वहीं सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में पीसीसी पथ का निर्माण कार्य करा लिया गया है।इससे पूर्व सांसद श्री यादव के दामोदरपुर पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद, सुभाष चंद्र उदय, योगी यादव, अमित कुमार कर्ण, मोहन मिश्रा, विनय कुमार झा सहित कई बीजेपी नेता उपस्थित थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments