मधुबनी(संवाददाता)। मधुबनी पुलिस को अपराधी गिरोह के तीन अपराधियों को पकड़ने में भारी सफलता मिली है।गुप्त सूचना के आधार पर गठित एसआईटी की टीम ने फुलपरास के बजराहा प्राथमिक विद्यालय के समीप अपराधी गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया है।पुलिस ने करीब दो दर्जन से अधिक अपराध की घटना को अंजाम देने वाले निर्मली के मो. इस्माईल के साथ उसी गिरोह के मो. रहमतुल्लाह व मो. जैनूल को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार हुए अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, कारतुस, मोबाईल, सीम सहित छह बाईक भी बरामद किया है।बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन अपराधी किसी खास घटना को अंजाम देने के लिए फुलपरास के बजराहा स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में जुट कर रणनीति बना रहे थे।अपराधियों के मंसूबे को देखते हुए किसी ने फुलपरास थानाध्यक्ष मो. सनोबर खान को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही एक्श्न में आये एसएचओ ने इसकी सूचना एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी को दी।एसपी के निर्देश पर तुरंत एक एसआईटी का गठन कर छापेमारी करने को कहा गया।एसपी ने बताया कि मो. इस्माईल सुपौल के निर्मली थाना के बेला सिंगार मोती गांव का रहने वाला है।उस पर निर्मली थाना, दरभंगा रेल थाना, अंधरामठ, कुनौली, लौकही, मधेपुर, लौकहा व घोघरडीहा थाना में करीब तेईस मामले लंबित है।मो.इस्माईल क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है।वहीं एसपी ने बताया कि मो. रहमतुल्लाह के खिलाफ सिर्फ अब तक घोघरडीहा में एक मामला दर्ज है।जबकि मो. जैनूल के खिलाफ लौकहा थाना में दो मामले दर्ज है।एसपी दीपक बरणवाल ने बताया कि संभावित अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।छापेमारी टीम में एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी के अलावे फुलपरास एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर सनोबर खां, रामचंद्र मंडल, रामचंद्र चौपाल, अनि रंजीत कुमार रजक सहित इन थानों के पुलिस बल मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post