बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस ने शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के नंदी भौउजी चौक स्थित एक पान दुकान में छापेमारी कर दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा बरामद किया।वहीं प्रतिबंधित गांजा की बिक्री करते हुए दुकानदार मुकेश कुमार को हिरासत में लिया है।बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार पान दुकान के आड़ में गांजा की बिक्री भारी पैमाने पर कर रहा था।पुलिस ने उक्त दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर प्रतिबंधित सामान बरामद किया है।एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि पुलिस ने दुकान से छापेमारी कर एक किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।करीब 270 सिगरेट में गांजा रखा हुआ था।एसडीपीओ की माने तो युवक से पुलिस ने गांजा के कारोबार को लेकर पूछताछ की है।पूछताछ के आधार पर अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी संभव है।सूत्रों की माने तो उक्त युवक को केसूली गांव का गांजा कारोबारी गांजा की सप्लाई देता था।एसडीपीओ ने बताया कि प्रतिबंधित मादक एवं शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस हमेशा सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रही है।मौके पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, अनि रविंद्र कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post