बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार में बदलते सियासत बदलाव से जदयू व बीजेपी के समर्थकों में भारी खुशी देखी जा रही है।बुद्धवार की शाम नीतीश कुमार के अचानक इस्तीफा देने के बाद ही समर्थक कुछ देर के लिए अवाक की स्थिति में आ गयी, परंतु कुछ ही देर के बाद जब खबर आयी की नीतीश भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर बिहार में पुनः सरकार बनायेंगे।उसके बाद जदयू व बीजेपी के समर्थक लगातार एक-दूसरे के साथ रंग-अबीर खेल रहे है तो वहीं कार्यकर्ताओं के द्वारा पटाखा फोड़े गये।सुबह बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक पर जदयू व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के साथ रंग-अबीर खेलकर पुरानी खटास को दूर करने का प्रयास करते दिखे।बेनीपट्टी प्रखंड जदयू के अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू के धर्मेंद्र साह, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद, उच्चैठ मंडल अध्यक्ष नरेश यादव, वरिष्ठ नेता रंधीर ठाकुर, विमल झा, प्रो. मदनलाल कर्ण, नारायण जी झा, वीरेंद्र यादव ,रौशन मिश्रा सहित दोनों दलों के कई नेताओं ने आपस में गले मिलकर मिठाई खिलाई एवं रंग-अबीर लगाई।उधर जदयू के धर्मेंद्र साह ने बताया कि जदयू राजद के साथ गठबंधन कर हमेशा असहज स्थिति में थी।नीतीश कुमार के छवि को लगातार तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था।ऐसे में नीतीश कुमार ने राजद के साथ गठबंधन तोड़कर अच्छा संदेश देने का काम किया है।भ्रष्टाचार पर नीतीश कुमार ने कभी भी समझौता नहीं किया है, न ही आगे कभी करेगी।वहीं बीजेपी के नेता रंधीर ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन कर ही बिहार का विकास कर सकते है।जब से नीतीश कुमार एनडीए से अलग हुए है, तब से बिहार का विकास ठप पड़ा हुआ था।श्री ठाकुर ने कहा कि अब केंद्र में मोदी सरकार व बिहार में एनडीए सरकार मिलकर सूबे का विकास करेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post