बेनीपट्टी (मधुबनी)। साहरघाट एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए सोमवार को एक बड़ा विवाद को टाल दिया है।दंबगों के द्वारा पीड़ित पक्ष के जमीन पर जबरन घर बनाने की सूचना मिलते ही एसएचओ दल-बल के साथ थाना क्षेत्र के रैमा गांव पहुंच कर दंबगों को घर बनाने से रोक कर कार्रवाई के लिए एसडीएम को पत्राचार किया है।फिलहाल पुलिस ने एक बडे़ विवाद को टाल दिया है।बताया जा रहा है कि रैमा गांव के छबकी टोल के श्रीनंदन चौधरी एवं उनके भाई शिव प्रसाद के पक्ष में डीसीएलआर की कोर्ट ने गत 2011-12 में फैसला दिया था।जिसके उपरांत गत 10 मई 2013 को स्थानीय पुलिस के सहयोग से मधवापुर सीओ ने जमीन की सीमाकंन करा दिया था।उधर आरोप है कि कुछ कथित दबंग लोगों ने उक्त भूमि पर घर बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी थी।जिससे कुछ देर के लिए गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया था।सूचना मिलते ही एसएचओ ने तनाव को खत्म कराकर मामले का फिलहाल पटाक्षेप कर दिया।प्रेमलाल पासवान ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारी को लिखा गया है।एसएचओ ने बताया कि फिलहाल मामला शांत हो गया है।उधर एसएचओ के इस दिलेरी की चर्चा हर जगह हो रही है।उधर आरोपियों ने बताया कि उक्त भूमि पर उनका स्वामित्व होना चाहिए, जबकि पुलिस ने बताया कि आरोपी की ओर से भूमि संबंधी कोई सबूत नहीं पेश नहीं किया गया है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments