बेनीपट्टी(मधुबनी)। ग्राम पंचायत को बिना सशक्त किये सूबे की तरक्की नहीं हो सकती है।ग्राम पंचायत को हर मायने में मजबूत किया जायेगा।बिहार सरकार की ये प्रयास शुरु से ही रही है कि ग्राम पंचायत को अधिक से अधिक मजबूत किया जायें।बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने बेनीपट्टी के किसान भवन में आयोजित जिला वार्ड सदस्य महासंघ की ओर से महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।मंत्री कामत ने सभी वार्ड सदस्यों को विकास का खाका तैयार कर सभी गांवो का विकास की राह पर लाने की बात की।वार्ड महासंघ की ओर से आयोजित महासम्मेलन को संबोधित करते हुए विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि वार्ड सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि जब तक एकजुट नहीं होंगे, तब तक उनका अधिकार का ऐसे ही हनन होता रहेगा।एकजुट रहने पर ही अधिकार मिलेगा। महासंघ को इसके लिए उनके स्तर से जो भी बन सकेगा, वो किया जायेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वार्ड सदस्य महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार झा ने किया तो मंच संचालन पंच-सरपंच संघ के प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने किया।इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।मौके पर जिला अध्यक्ष श्री झा ने मंत्री व विधान पार्षद को अपने संघ की ओर से 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।जिस पर मंत्री श्री कामत ने हरसंभव मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया।श्री झा ने वार्ड सभा, ग्राम सभा, पंचायत अनुश्रवण समिति एवं अन्य पंचायत स्तरीय कार्यो की जमीनी स्तर पर लागू कराने, सात निश्चय योजनाओं में वार्ड सदस्य की भूमिका , पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानजनक पेंशन, वेतन, सुरक्षा बीमा निर्धारण करने सहित कई मांगों का ज्ञापन सौंपा।मौके पर गणेश कुमार यादव, सावित्री देवी, माया देवी, विनोद कुमार मंडल, सूर्यकला देवी, शंकर झा, शंकरनाथ पाठक, प्रदीप कुमार सहित लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post