बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के अरेड़ स्थित अनरेर ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी ने शनिवार की देर शाम प्रखंड के अकौर पंचायत के करीब पचास महादलित महिलाओं को निःशुल्क गैस कीट प्रदान किया।निःशुल्क गैस कीट मिलने से महादलित महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखी गयी।एजेंसी के संचालक किशोरी झा एवं प्रबंधक प्रदीप कुमार झा बासू ने बताया कि एजेंसी के द्वारा क्षेत्र के सभी पंचायत के बीपीएलधारियों को मुफ्त गैस कीट दी जा रही है।बासू ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए क्रांतिकारी योजना है।योजना से सीधे तौर पर लाभुकों को लाभ मिल रहा है।चूल्हें पर खाना पकाने से आजादी मिल रही है।चूल्हा पर खाना पकाने से होने वाली बीमारियों से भी बचाव हो रहा है।वहीं निःशुल्क गैस कीट मिले चंद्रकला देवी, शांति देवी, गीता देवी, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी, विंदा देवी, रधिया देवी सहित कई महिलाओं ने बताया कि एजेंसी से सहजतापूर्वक गैस कीट मिल गया है।गैस चूल्हा मिलने से उनके घर के बच्चें अब समय से खाना खाकर स्कूल जा पायेगें।बरसात के मौसम में जलावन की चिंता से अब छूटकारा मिल पायेगा। मौके पर धीरेंद्र कुमार ठाकुर, हरिनाथ झा, अनुप कुमार, रवि कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post