बेनीपट्टी(मधुबनी)। ग्रीन बेनीपट्टी-क्लीन बेनीपट्टी अभियान के तहत अब एसडीपीओ निर्मला कुमारी बेनीपट्टी के प्रमुख स्थलों की जीर्णोद्धार करायेगी।बुद्धवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इस मुहिम में एमएसयू को सहयोग करने की अपील की।एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार झा चुन्नू ने एसडीपीओ से हर जनकल्याण कार्यो में सहभागिता देने की बात कहीं।करीब एक घंटे तक चली बैठक के उपरांत एसडीपीओ ने बताया कि एमएसयू बेनीपट्टी में जनता के मुद्दों को सही ढंग से सामने ला रही है।लोग एमएसयू के कार्यप्रणाली खुश है।वहीं सुश्री कुमारी ने बताया कि एमएसयू मुख्यालय में वर्षो पूर्व निर्मित सार्वजनिक शौचालय के जीर्णोद्धार कराने में जुटी हुई थी।जिसकी जानकारी होने पर एमएसयू से संपर्क कर इस नेक कार्य में सहभागिता देने एवं ग्रीन बेनीपट्टी-क्लीन बेनीपट्टी के अभियान के संबंध में जानकारी दी तो एमएसयू सहयोग देने को तैयार है।लोगों को सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।स्वच्छता अभियान के तहत बेनीपट्टी के सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोद्धार कराया जायेगा।बैठक में एमएसयू के प्रभारी विदेश्वर नाथ झा विकास, मिंटन चंचल, बिभूति झा, नीतीश कश्यप, रंधीर झा, गिरिधारी झा, रोहित कुमार सहित दर्जनों एमएसयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।