बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला परिषद् क्षेत्र संख्या-5 की सदस्य खुशबू कुमारी ने बुद्धवार को महिला दिवस के अवसर पर ब्लॉक रोड स्थित मिथिलांचल प्राईड स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया।जिला परिषद् सदस्य ने परिसर में पीपल, अमरुद, आम, कटहल सहित कई छायादार वृक्ष लगाये गये। मौके पर जिला परिषद् श्रीमति कुमारी ने कहा कि आज के युग में लड़किया हर कार्य कर रही है, जो पूर्व के वर्षो में अवधारणा थी कि वैसा कार्य सिर्फ लड़के ही कर सकते है।लड़की हर कार्य कर सकती है।बस उसे बेहतर मंच चाहिए।लता मंगेशकर, पीटी उषा, सरोजनी नायडू, इंदिरा गांधी सहित कई ऐसे महिला हुए, जिन्होंने लोगों की सोच को बदलने का काम किया।देश की आजादी के समय भी रानी लक्ष्मीबाई ने महिला की शक्ति से पूरी दुनियां को परिचित कराया था।वहीं जिला पार्षद ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने से इस दिन का एक अलग ही यादगार पल होता है।आप अपने साथ दूसरों को भी शुद्ध हवा लेने के लिए वृक्षारोपण कर रहे है।समाज के लिए काफी असरदार होगा।वहीं स्कूल के निदेशक कामिनी मिश्रा ने कहा कि आज प्रदूषण के कारण लोगों को कई प्रकार की बीमारियां हो रही है।हर जगह पर कल-कारखाना खुल रहे है, लेकिन प्रदूषण के रोकथाम के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है, जो काफी चिंताजनक है।ऐसे में लोगों को हर अवसर पर वृक्षारोपण करने की संस्कार को अपनाना चाहिए।ताकि लोग शुद्ध हवा ग्रहण कर सके।मौके पर बीजेपी नेता रौशन मिश्रा, स्वेता कुमारी, अपर्णा भारद्वाज, बंदना कुमारी, ज्योति झा, मालती झा, नीतू कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post