बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के अग्रोपट्टी चौक पर छापेमारी कर एक दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।गांजा कारोबारी के पास से पुलिस ने करीब 64 हजार की राशि भी बरामद की है।पुलिस ने गांजा का कारोबार कर रहे अग्रोपट्टी के दिनेश महतो के पास से गांजा, रुपये के साथ एक छोटा तराजू, तेरह चिलम सहित कई बाट बरामद की है।एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने रविवार को अपने आवासीय परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरु कर चुकी है।इस दौरान पुलिस लगातार गुप्त सूचना संग्रहित कर छापेमारी कर प्रतिबंधित सामानों के साथ कारोबारी को भी दबोचेगी।वहीं एसडीपीओ ने बताया कि आम लोग भी ऐसे प्रतिबंधित सामानों की बिक्री होने की सूचना पुलिस को दे,ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके।छापेमारी के दौरान एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह, अनि विरेंद्र कुमार, सअनि रामाशंकर तिवारी सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।जानकारी दें कि गांजा का कारोबार कर रहे दिनेश महतो करीब पांच वर्ष से गांजा की बिक्री कर रहा था।कारोबारी ने बताया कि नेपाल से गांजा लाकर उसे बेचता था।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post