बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार सरकार के शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद सूबें में अपराध के घटना के साथ दुर्घटना की घटनाओं मे काफी कमी आयी है।ये सोच बिहार सरकार की सबसे प्रभावकारी सोच है।इसी को देखते हुए सरकार की घोषित मानव श्रृंखला में जनकल्याण मंच पूर्णरुप से समर्थन करेगी।वहीं मंच के सभी सदस्य आगामी 21 जनवरी को मुख्य सड़क पर आकर मानव श्रृंखला में अपना सहभागिता देगी।सोमवार को मंच के कार्यालय परिसर में उक्त बातों की जानकारी देते हुए मंच के संरक्षक सदस्य प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने दी है।श्री ठाकुर ने कहा कि शराब के कारण समाज में कई प्रकार की समस्याऐं उत्पन्न हो गयी थी।आये दिन सूबें में कहीं न कहीं बड़ी दुर्घटनाऐं होने की सूचना मिल रही थी।जब से नीतीश सरकार ने शराबबंदी कानून को लागू किया है, तब से बिहार में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है।ऐसे में सभी का कत्वर्य है कि सरकार के इस शराबबंदी को समर्थन दें ओर मानव श्रृंखला में भाग लेकर इसे सफल बनाये। वहीं मंच के महासचिव योगीनाथ मिश्र उर्फ बब्लू ने कहा कि बिहार आगामी 21 जनवरी को इतिहास बनाने जा रही है।राज्य सरकार के घोषित मानव श्रृंखला शराबबंदी के लिए एक क्रांति होगी।देश के अन्य राज्य के लोग मानव श्रृंखला को देख अपने राज्य में भी शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए मुद्दा बनायेंगे।शराबबंदी हर राज्य में लागू होने की मांग करते हुए कहा कि शराब से किसी का भला नहीं हो सकता है।मौके पर राजद नेता राजेश यादव, लोजपा नेता बचनू मंडल, विनोद कुमार झा, भोला मुखिया, डा. गजेंद्र कुमार, इंद्रजीत कुमार, बलदेव साह सहित कई सदस्य मौजूद थें।