बेनीपट्टी(मधुबनी)। बीएसएनएल संचार कंपनी से किराया बसूल करने के लिए व्यापार मंडल फिर से कंपनी को स्मार पत्र देगी।गुरुवार को प्रखंड सहायक सहयोग समिति की कार्यकारिणी बैठक अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के अध्यक्षता में समिति कार्यालय के परिसर में संपन्न हुई।बैठक में सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष से बीएसएनएल के एक्सचैंज का किराया बसूल करने के लिए पत्राचार कर उपरांत राशि नहीं देने पर अन्य कार्रवाई करने की मांग की.अध्यक्ष श्री मिश्रा ने बीएसएनएल के अड़ियल रवैया पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जब अनुमंडल कोर्ट ने किराया देने के लिए आदेश दे दिया है तो कंपनी को किराया देना चाहिए।बैठक में इस वर्ष व्यापार मंडल के द्वारा धान की खरीद करने का भी निर्णय लिया गया।वहीं सहयोग समिति के भवन की मरम्मति कराने, सदस्यता के संबंध में विचार करने,व्यापार मंडल के आगामी निर्वाचन के संबंध में सहित कई अन्य निर्णयों पर विचार विमर्श कर कई प्रस्ताव पर सदस्यों ने मुहर लगाई।वहीं व्यापार मंडल के भवन में चल रहे सहायक निबंधक कार्यालय से अद्यतन किराये की मांग , व्यापार मंडल का अद्यतन अंकेक्षण कराने सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी।बैठक में सदस्य शशिभूषण सिंह, पवित्र दास, प्रमिला राय, ललन झा, कृष्ण कुमार झा, प्रभुनारायण मिश्र,फकीरचंद्र पासवान, सुनील कुमार सहित कई मौजूद थें।