बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई।मारपीट की घटना में एक पक्ष के हरिवंश साह, रामखेलावन साह, अंशू कुमारी व हरिशरण साह जख्मी हो गये है।जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।जख्मी हरिशरण साह ने बताया कि सुबह में उनकी बेटी अंशु कुमारी कचड़ा फैंकने बगल के खेत में गयी हुई थी।जहां गुरुशरण साह व कामदेव साह ने गाली-गलौज कर भगा दिया।मना करने पर उक्त नामजद लोगों ने धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया।एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर हरे राम साह ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को भेजकर जख्मियों का फर्दब्यान ले लिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करेगी।