बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : अनुमंडल मुख्यालय के बाजार को अपराधियों से बचाव के लिए एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने सोमवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में नगर के बुद्धिजीवी, आम अवाम व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।बैठक में नगर के सभी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, साफ-सफाई, रौशनी की व्यवस्था, गश्ती सहित कई अहम बिंदूओं पर चर्चा कर कई प्रस्ताव पारित हुआ।बैठक के अनुसार नगर के अनुमंडल कार्यालय परिसर से आंबेडकर चौक, बेहटा हाट, विद्यापति चौक, इंदिरा चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ रौशनी की व्यवस्था करने एवं बाजार में पैदल गश्ती करने का प्रस्ताव पारित हुआ।एसडीपीओ ने कहा कि ठंढ के मौसम में अपराध की घटना में इजाफा हो जाता है।जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन प्रारंभ से ही ऐहतियातन कार्रवाई शुरु कर दिया है।बाजार में सीसीटीवी कैमरा के लग जाने से बाजार के हर गतिविधियों को पुलिस देख सकती है।वहीं पुलिस भी दुरस्थ इलाकों में गश्ती कर सकती है।वहीं एसडीपीओ ने कहा कि अब बाजार में पांव-पैदल गश्ती के निर्देश दिये गये है।वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की बाजार को स्वच्छ रखने के लिए अपने-अपने दुकान के आगे कचरा नहीं लगाया जायेगा।दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का एक प्वाईंट मुख्य बाजार की ओर लगाया जायेगा।वहीं अन्य प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के लिए एक टीम का गठन किया गया, जो अन्य प्रतिष्ठानों के साथ सभी बैंको को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।बैठक में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, अवर निरीक्षक हरेंद्र सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सुदर्शन राम, रमाशंकर तिवारी, जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी, पंसस आनन्द कुमार झा, शिवशंकर पासवान, धर्मेंद्र साह, संतोष झा पप्पू,रुपन साह, कैलाश साह,समाजसेवी राजेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे।