बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार पैसे के बल पर एक ऐसे कांड को सत्य करना चाह रहे थें।जिसमें साक्ष्य तक मौजूद नहीं था।जिस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर को निगरानी ने दबोचा है, उक्त कांड में जख्म प्रतिवेदन नार्मल था।परंतु पैसे के लोभ में फंसे पुलिस इंस्पेक्टर बिना जख्म प्रतिवेदन के ही कांड में धारा-307 को सत्य करने वालें थे। कार्यालय सूत्रों की माने तो उक्त शिकायतकर्ता कांड को सत्य कराने के लिए करीब 15 दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहा था।पैसे की बात नहीं जमने के कारण लगातार टालमटोल किया जा रहा था।अंततः पुलिस इंस्पेक्टर ग्यारह हजार की रकम पर कांड में धारा-307 को सत्य करने पर राजी हुआ।सुबह अन्य दिनों की तरह आज भी पुलिस इंस्पेक्टर बेनीपट्टी थाना परिसर में बैठकर अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थें।तब तक निगरानी की टीम व शिकायतकर्ता बेनीपट्टी पहुंच चुका था।देवेंद्र मिश्र के पहुंचते ही पुलिस इंस्पेक्टर थाना परिसर से निकलकर सीधे अपने कार्यालय स्थित आवास पहुंच गये।जहां पूर्व से ही निगरानी की टीम घात लगाये हुए थी।जानकारी दें कि पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र मिश्र से पैसे लेकर मधवापुर थाना कांड संख्या-76/16 के आरोपी राजदेव मिश्र व संजीव मिश्र पर जानलेवा हमला करने के धारा-307 को सत्य करते। उधर सूत्रों की माने तो पुलिस निरीक्षक के कार्यशैली से देवेंद्र मिश्र पूर्व से ही नाराज चल रहे थे।देवेंद्र मिश्र ने मधवापुर थाना में गत 14 नवम्बर को राजदेव मिश्र व संजीव मिश्र के खिलाफ जानलेवा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।उक्त प्राथमिकी में एसएचओ ने प्रथमदृष्टया जानलेवा हमला करने के धारा-307 लगाई थी। जबकि उक्त कांड में विशेष कोई जख्म प्रतिवेदन नहीं था.जानकारों की माने तो जख्मी का प्रतिवेदन धारा-307 के लायक नहीं था।बावजूद वादी पैसे के बल पर कांड को सत्य करवाने के प्रयास मेंं था।उधर पैसे की बात होते ही वादी निगरानी के पास पहुंच कर पुलिस निरीक्षक की शिकायत कर दी।जिसके आलोक में शनिवार की सुबह निगरानी की टीम पहुंच कर पुलिस निरीक्षक को घूस के ग्यारह हजार की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार वर्ष 1989 बैच के है। मुलतः बक्सर के रहने वालें इंस्पेक्टर का पुरा परिवार वर्षो से पटना में रहता है।उधर पुलिस निरीक्षक के गिरफ्तारी के बाद कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है।पुलिस उपाधीक्षक निर्मला कुमारी ने बताया कि निगरानी की कार्रवाई हुई है.इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज दी गयी है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post