बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : मधुबनी-सीतामढ़ी पथ एसएच-52 पथ के रहिका थाना क्षेत्र के पौना मोड़ के समीप सोमवार की शाम ट्रक व बोलेरो की सीधी टक्कर होने से बोलेरो में सवार करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये।जख्मियों का इलाज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार सीतामढ़ी जिले के कोईली नानपुर से बारात में मधुबनी की ओर जा रहे थे।वहीं सामने की ओर से आ रही ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी।उधर दुर्घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पथ के मुहाना पर जेब्रा क्रासिंग की मांग पर पथ को घंटो जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रहिका एसएचओ रुपक रंजन सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने में सफल हुए।दुर्घटना में कोईली नानपुर के मो. सूद, मो.असलम, मो.दानिस, मो.नौशाद एवं अलाउद्दीन गंभीर रुप से जख्मी हुए है।एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना हुई दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी गयी है।जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
BNN News Benipatti की ख़बरें अपने न्यूज़फीड में पढ़ने के लिए पेज like करें