बेनीपट्टी(मधुबनी)। समाज कल्याण विभाग के बाल विकास परियोजना के अधिन संचालित आंगनबाड़ी केंद्रो पर अनियमितता खुलकर की जा रही है।बावजूद संबंधित अधिकारी कार्रवाई के बदले चुप्पी साधे हुए है। प्रखंड के मेघवन पंचायत के केंद्र संख्या-26 व केंद्र संख्या-24 पर विभागीय निर्देश के बाद भी संबंधित सेविका के द्वारा टीएचआर का वितरण नहीं किया गया।टीएचआर वितरण नहीं होने पर पोषक क्षेत्र के लोगों ने केंद्र पर पहुंच कर हंगामा किया। जिसकी जानकारी होने पर एलएस सरिता देवी केंद्र पर पहुंच कर स्थिति को संभालते हुए संबंधित सेविका के खिलाफ रिपोर्ट देने की बात कहीं। एलएस ने बताया कि केंद्र संख्या-26 की सेविका सरिता यादव केंद्र पर उपस्थित नहीं थी।
BNN Newsकी ख़बरें फेसबुक पर पढ़ने के लिए पेज like करें
जिसके कारण केंद्र पर बच्चों की संख्या भी असंतोषजनक पायी गयी। वहीं केंद्र संख्या-24 पर भी न तो बच्चें उपस्थित थे न ही केंद्र पर सेविका उपस्थित थी। जिस कारण उक्त केंद्र पर भी टीएचआर का वितरण नहीं किया जा सका था। एलएस ने बताया कि सभी केंद्रो के संबंध में सीडीपीओ को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई के लिए कहा जायेगा। वहीं पंचायत के मुखिया साजदा प्रवीण ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर व्याप्त अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द ही वे वरीय अधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज करायेंगे।