बेनीपट्टी(मधुबनी)। एस एच 52 पथ के विद्यापति चौक से महादलित टोले तक जाने वाली पथ के निर्माण में अनियमितता की शिकायत की गयी है। बेनीपट्टी पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य कमल कुमार झा ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर जांच करने की गुहार लगाई है। दिये गये आवेदन में श्री झा ने कहा है कि निर्माण कार्य कर रहे संबेदक के द्वारा घोर अनियमितता की जा रही है।
BNN Newsकी ख़बरें फेसबुक पर पढ़ने के लिए पेज like करें
निर्माण कार्य से पूर्व मारंग मिट्टी के प्रयोग न कर मिट्टी दी जा रही है। वहीं पुल निर्माण में भी प्राक्कलन की अनदेखी की गयी है। इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश अभियंता को दी गयी है।