बेनीपट्टी(मधुबनी)। एसबीआई शाखा परिसर में गुरुवार की देर शाम ग्राहकों के साथ बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाखा प्रबंधक बनारसी पासवान ने कहा कि एसबीआई हर समय ग्राहकों को सेवा देने के लिए तैयार रहती है।ग्राहकों के सुविधा ही बैंक की पूंजी होती है।बैठक में नोटबंदी के बाद उठ रहे कैसलेस की चर्चा पर भी व्यापक विचार विमर्श किया गया।वहीं कैसलेस को बढ़ावा देने, एटीएम के प्रयोग के दायरो को बढ़ाने, ग्रीन चैनल के इस्तेमाल, नेटबैंकग को प्रचार प्रसार करने एवं पॉस मशीन के जरीये खरीद-बिक्री करने पर चर्चा की गयी।शाखा प्रबंधक ने कहा कि कैसलेस की संभावना को देखते हुए सभी ग्राहकों को अब खरीद बिक्री कार्ड के जरीये ही करना चाहिए।वहीं बैठक में उपस्थित ग्राहकों ने भी बैंक को हरसंभव सहयोग देने की बात कहीं।बैठक में अवधेश कुमार ठाकुर, रविरंजन कुमार, ओमप्रकाश सिंघानियां, सौरभ सिंघानियां, गौड़ीशंकर नायक, अमित कुमार सहित कई ग्राहक व बैंककर्मी मौजूद थे।